Samantha did a bold dance on the song of Thalapathy Vijay

साउथ की एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. फ्लिम पुष्पा में अपने आइटम सॉन्ग के बाद से सामंथा ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। एक्ट्रेस समांथा को उनके फैंस ने कभी इस लुक में नहीं देखा. अब एक्ट्रेस सामंथा ने एक एयरपोर्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर समांथा के दीवाने हो गए हैं. सामंथा का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. इस बार सामंथा ने देर रात एयरपोर्ट पर डांस किया है. उन्होंने थलपति विजय के हलमथी हबीबो गाने पर डांस किया है।

थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म बीस्ट का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म में थलपति विजय के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम हलमथी हबीबो है जिसे पूजा और विजय पर फिल्माया गया है। इस गाने पर समांथा ने जबरदस्त डांस किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने शेयर किया वीडियो


सामंथा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक और देर रात की फ्लाइट….आज रात की कोई लय हलमिथी हबीबो की नहीं है. यह गाना शानदार है। वीडियो में सामंथा रिप्ड जींस, स्पोर्ट्स ब्रा और उसके ऊपर जैकेट पहने नजर आ रही हैं. वह इस गाने के स्टेप्स कर रही हैं। समांथा के डांस का हर कोई दीवाना हो गया है.

सामंथा के इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 45 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. ये गाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इस पर डांस करने में लगा हुआ है. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- यह Halamithi Habibo का बेस्ट वर्जन होने जा रहा है। एक अन्य फैन ने लिखा- सामंथा को अगली फिल्म में विजय सर के साथ कास्ट करें।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सामंथा के पास इस समय बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं।

Leave a Comment