जल्द पापा बनेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण !

बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लगभग 4 साल होने को हैं और अब उनसे सवाल पूछे जाने लगे हैं कि आखिर वे पापा कब बनाने जा रहे हैं. हाल ही में रणवीर से ये सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में रणवीर सिंह ने सीधे-सीधे जवाब दिया और बताया कि कब तक उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं.

deepika ranveer
deepika ranveer

मीडिया के सामने जब एक्टर रणवीर से बेबी प्लानिंग के बारे में उन्होंने घुमाफिराकर जवाब नहीं दिया बल्कि सीधे-सीधें अपनी बात कहीं. उन्होंने कहा कि दीपिका अभी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं. जब वो लौट आएं, तो दीपिका से ही इसका जवाब लेना. एक्टर रणवीर का ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी हंसने लगे.

Oops Moment का शिकार हुईं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी

 

Leave a Comment